मध्य प्रदेश
Singrauli News : कार के टक्कर से बाईक सवार तीन युवक घायल

सिंगरौली। नवानगर थाना अंतर्गत सीएमपीडीआई के पास आज दिन शनिवार की करीब 11 बजे एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों के मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर रवाना किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तेज रफ्तार में आई और मोटरसाइकिल वालों को ठोकर मारते हुये भाग खड़ा हुआ और इस हादसे में मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे उसमें हाथ पैर पर गंभीर चोट आई हैं। उक्त सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भेजा गया है।