मध्य प्रदेश

Singrauli News: रसगंडा में डूबा व्यापारी, तीन दिन बाद 20 किमी दूर धुम्माडाड़ में मिला शव 

व्यापारी की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस, कर्ज में भी डूबा था व्यापारी, परिवार बदहवास हालत में 

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के तुलसी मार्ग निवासी कन्हैया शू सेंटर के संचालक अनिल सोनी बीते गुरुवार की सुबह तकरीबन 11 बजे छत्तीसगढ़ के बिहारपुर रसगंडा गए हुए थे। जहां अनिल का कही रता पता नहीं चल रहा है। लेकिन उनकी स्कूटी रसगंडा में मिली है। वही सिंगरौली और छत्तीसगढ़ प्रांत के बिहारपुर पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। जहां आज दिन शनिवार को व्यापारी का शव रसगंडा से 20 किलोमीटर दूर सासन चौकी क्षेत्र के धुम्माडाड़, चरगोड़ा रेड़ नदी में शव उतरता हुआ मिला है।

 

जानकारी में बता दें कि अनिल सोनी पिता जयप्रकाश सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी तुलसी मार्ग बैढ़न बीते गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बिहारपुर रसगंडा अपनी स्कूटी से घूमने गए हुए थे। बीती रात तक जब घर वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर फोन किया गया। फोन नहीं उठा। फिर बंद पाया गया। जिसे परिजनों में डर सताने लगा। तत्काल इसकी सूचना अपने परिवार के लोगों को बताया गया और सिंगरौली पुलिस की मदद ली गई। बीते शुक्रवार को बैढ़न से व्यवसायी व परिवार के लोग के अलावा पुलिस बिहारपुर पहुंची। सिंगरौली और बिहारपुर पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से अनिल सोनी की तलाश रसगंडा में की जा रही थी। अनिल सोनी के परिवार जनों ने बताया कि सुबह से ही लगातार बारिश होने के चलते पानी का बहाव तेज है, जिसके चलते खोजने में काफी दिक्कत हो रही है। फिर भी पुलिस गोताखोरों के सहयोग से तलाश में जुटी हुई थी। स्थल पर स्कूटी में चाबी लगी हुई थी जो बरामद हुई है। वहीं पुलिस के खोजबीन के बाद पता चला कि अनिल सोनी का शव पानी के तेज बहाव के चलते रसगंडा से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर सासन चौकी क्षेत्र के धुम्माडाड़ रेणनदी में मिला है। जहां पुलिस ने शव का पीएम करते हुए मर्ग कायम कर मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया। जहां अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया। इधर यह भी बात सामने आ रही है कि व्यापारी अनिल सोनी के ऊपर व्यापारिक कर्ज था जिसके चलते हो सकता है आत्मघाती कदम उठाया है। वही पुलिस मर्ग कायम कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *