मध्य प्रदेश

Singrauli News: जिले के 52 पंचायत सचिवों का हुआ तबादला, आदेश जारी

प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जारी किया आदेश

Join WhatsApp group

सिंगरौली। स्थानांतरण नीति 2025 राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों, ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण के संबंध में लागू की गई है। जहां जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत सीईओ ने आज तीनों जनपद क्षेत्र के 52 पंचायत सचिवों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली गजेन्द्र सिंह ने पंचायत सचिवों का तबादला सूची जारी किया है। जिसमें बैढ़न जनपद पंचायत क्षेत्र के दल प्रताप सिंह को पड़री राजाटोला से बंधौरा, रामलखन शाह सोलंग से बिहरा, रामशयन शाह सितुलखुर्द से बसौड़ा, अवधेश कुमार शाह बड़गड़ से खुटार, शैलेन्द्र सिंह को धरी से सितुलखुर्द, राजेन्द्र प्रसाद शाह बेतरिया से जपं देवसर के नौढ़िया, जगन्नाथ विश्वकर्मा भल्याटोला से गोरा, अशोक शाह खुटार से धरी एवं धनुकधारी सिंह को जपं बैढ़न दफ्तर से ढेकी पंचायत में प्रशासनिक स्थानांतरण किया गया है।

वही देवसर जनपद क्षेत्र के मनोकामना बैस को आमो से पुरवा, अजय मिश्रा को मझौली से उज्जैनी, ज्ञानदास बैस ओड़गड़ी से मजौना, रामायण बैस को घिनहा गांव से आमो, उमेश कुमार द्विवेदी पापल से जंप बैढ़न से डोंगरी, उमेश द्विवेदी नौढ़िया से जपं बैढ़न के खटकरी, करूणेश द्विवेदी को चटनिहा से जपं बैढ़न के डिग्घी, विजय बहादुर कुशवाहा कुचवाही से गीड़ा, ठाकुर प्रसाद बैस मजौना से ओड़गड़ी, शांति सिंह करदा से घिनहा गांव, लवकुश द्विवेदी सहुआर से करदा, राकेश सिंह कुर्सा से जपं बैढ़न के सेमरिया, राजेन्द्र प्रसाद बैस जोबा से मझिगवां-2, आशा चतुर्वेदी जोगिनी से देवगवां, शिवपूजन साहू खधौली से बोड़ी, चंदादेवी देवगवां से चटनिहा, बालेन्द्र शेखर द्विवेदी बोड़ी से पापल एवं अनिल द्विवेदी को पुरवा से सहुआर पर ग्राम पंचायत में प्रशासनिक के तहत तबादला किया गया।

चितरंगी जनपद क्षेत्र के 24 पंचायत सचिवों का हुआ स्थानांतरण

जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत चितरंगी जनपद क्षेत्र के 24 ग्राम पंचायत सचिवो का तबादला आदेश जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया है। जिसमें भाईलाल पनिका बैरिहवा से बूढ़ाडोल, लगनधारी बैस चितावलखुर्द से अगरहवा, रविचन्द्र सिंह सूदा से चितावलखुर्द, समुद्री प्रसाद पाण्डेय कुलकवार से बहेरी, शिवचरण सिंह बगदरा से बर्दी, राजेश कुमार चतुर्वेदी करलो से मिसिरगवां, गुलाब प्रसाद साकेत बर्दी से दादर, श्यामवती साकेत बूढ़ाडोल से ओड़नी, धर्मजीत सिंह बैस बड़रम से दार, शिवकुमार सिंह बहेरी से मौहरिया, कमलेश कुमार पाण्डेय बैरदह से पराई, श्यामसुन्दर सोनी पराई से धौहनी, कामता यादव से मिसिरगवां से खैरा, श्यामाचरण गौतम खैरा से धरौली कला सहित अन्य सचिव शामिल हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *