Singrauli News: शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर खाया जहर
शराब के नशे में था धुत्त, पत्नी से आयेदिन करता था मारपीट, बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली गांव की घटना, आरोपी का इलाज जारी

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली गांव के एक शराबी पति ने अपने पत्नी को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारते हुये खुद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
परिजनों एवं पुलिस के मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बैढ़न में भर्ती कराया गया है। वही बरगवां टीआई राकेश साहू राका ने घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बरगवां टीआई राकेश साहू राका ने बताया कि ग्राम गोदवाली से सूचना मिली कि बिट्टन बसोर पति लाले बसोर की हत्या हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही तस्दीक एवं मौके के कार्रवाई के लिए अनुसंधान पीठ के साथ बरगवां पुलिस बल पहुंचा।
साथ ही बैढ़न से एफएसएल टीम भी पहुंची। घटना के संबंध में एसपी मनीष खत्री, एएसपी अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी मोरवा को अवगत कराया गया। घटनास्थल पहुंचने के बाद फरियादिया बिफई बसोर पति स्व. समई बसोर उम्र 55 वर्ष निवासी बढ़उ महादेव मंदिर के पास गोदवाली निवासी ने पुलिस को बताया कि देवर लाले बसोर अपने पत्नी बिट्टन बसोर से रोजाना झगड़ा कर मारपीट करता था। बीती रात करीब 1 से 2 बजे के मध्य लाले बसोर अपनी पत्नी बिट्टन बसोर से गाली-गलौज करते हुये वाद-विवाद कर लाठी-डंडे से उसे मारपीट कर रहा था। फरियादिया ने टीआई को आगे बताया कि रोजाना की तरह विवाद करने के वजह से हमलोग घर से बाहर नही निकले।
आज दिन सोमवार की अल सुबह 5 बजे जैसे ही घर से बाहर निकली तो देखा कि बिट्टन अपने घर के आंगन में मरी हालत में पड़ी है। तब लाले ने बताया कि मैने ही लाठी-डंडे से मारपीट कर बिट्टन को मार डाला है और इसके बाद खेत के फसलों में डालने वाले कीटनाशक पदार्थ को खा लिया है। पुलिस ने आरोपी लाले को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती किया गया है। जहां आरोपी की हालत नाजुक बनी हुई है।
शराब बना हत्या का कारण
मृतिका के जेठानी के अनुसार आरोपी लाले बसोर शराब के नशे में हमेशा धुत्त रहता था और रोजाना अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करता था। छोटी-छोटी बातों को लेकर आरोपी मारपीट करने में कोई कोताही नही बरतता था। रविवार की रात में भी आरोपी शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी बिट्टन बसोर के साथ लाठी-डंडे से मारपीट किया और बिट्टन के मौत के बाद शायद आरोपी को एहसास हुआ कि बिट्टन मर गई और उसने भी खुद जहर का सेवन कर लिया। हालांकि अभी आरोपी जिन्दा है। लेकिन शराब के नशे के कारण चार दिवस के अंदर जिले में यह हत्या की दूसरी वारदात है।