मध्य प्रदेश
Singrauli News : वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान

सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के सुलखान गांव में लंघाडोल थाना क्षेत्र के रौहाल गांव निवासी एक वृद्ध ने जंगल में फंदे पर झूलकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे पर उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक जगमोहन सिंह गोड़ पिता समरथ सिंह गोंड़ निवासी रौहाल लंघाडोल उम्र 65 वर्ष चितरंगी थाना क्षेत्र में सुलखान गांव अपने रिश्तेदार के यहां ठहर कर जंगल में तेदूपत्ता तोड़ने गया था।