Singrauli News : छतैनी गांव में चोरों ने की सेंधमारी

चितरंगी। बगदरा पुलिस चौकी क्षेत्र के छतैनी गांव में गत दिवस की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर 55 हजार रूपये कैश एवं लाखों कीमत के सोने चॉदी के जेवरात को पार कर गये।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 एवं 331 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये अज्ञात चोरो के तलाश में जुट गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छतैनी निवासी शिवगंगा साहू पिता स्व. रामकरण साहू के घर के सभी सदस्य रात करीब 12:30 बजे तक जाग रहे थे। इसके बाद सो जाने के बाद आधी रात के बाद कुछ आहट मिला, तभी जागकर देखा कि आंगन के बगल के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर पहुंचा तो आलमारी खुली हुई थी। सामान बिखरा हुआ था और कमरे में रखी पेटी, मॉ का बैग गायब था। आलमारी से सोने-चाँदी के जेवरात, मंगलसूत्र, चैन, रिंग, बिन्दी, झुमका सहित अन्य आभूषण तथा 55 हजार रूपये कैश गायब था।