मध्य प्रदेश
Singrauli News : शिकायत के बाद भी एमपीईबी ने नहीं बदला बिजली केबिल

सिंगरौली। विद्युत सब स्टेशन बरगवां के ग्राम उज्जैनी निवासी कमलेश कुमार साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर के जनसुनवाई में शिकायत दिया कि ग्राम उज्जैनी में बिजली को पोल एवं केबिल खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को अपना-अपना तार खींच कर काम चला रहे हैं। जो हमेशा जोखिम भरा रहता है। जबकि यहां का उपभोक्ता समय-समय पर बिजली का बिल भी जाम करते हैं, फिर भी एमपीईबी अमला समस्या का निदान नही कर रहा है। ग्रामीणों ने बिजली खम्भा एवं बिजली केबिल ठीक कराये जाने की मांग की है।