मध्य प्रदेश

Singrauli News : बेकाबू हाईवा ने ऑटो वाहन को मारा तेज टक्कर

Join WhatsApp group

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया मोड़ पर आज दिन मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे बेकाबू हाईवा कोल वाहन ने ऑटो वाहन को टक्कर मार दिया।

जहां गुलाब मोहम्मद के अलावा तिवारी परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में महिला व चार बच्चे भी शामिल हैं। सभी का प्राथमिक इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वही इन घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें बीएचयू वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सीमावर्ती राज्य यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत रेनुसागर के ग्राम गरबंधा निवासी सूर्य प्रकाश तिवारी अपने परिवार जनों के साथ घर से वापस जेपी निगरी थर्मल पावर प्लांट ड्यूटी करने माजन मोड़ से ऑटो वाहन में सवार होकर रेलवे स्टेशन बरगवां मेमो ट्रेन पकड़ने जा रहे थे कि आज दिन मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे गड़ेरिया मोड़ पर बरगवां तरफ से आ रहे एक हाईवा कोल वाहन ने टक्कर मार दिया।

जहां ऑटो वाहन चकनाचूर हो गया और उसमें सवार गुलाम मोहम्मद पिता रजा मोहम्मद उम्र 61 वर्ष निवासी बैढ़न, सूर्य प्रकाश तिवारी पिता गिरिजाशंकर तिवारी उम्र 45 वर्ष, प्रीति तिवारी पति सूर्य प्रकाश तिवारी उम्र 43 वर्ष, रूही तिवारी उम्र 10 वर्ष पिता रविप्रकाश तिवारी, शिक्षा तिवारी पिता सूर्य प्रकाश तिवारी उम्र 17 वर्ष, समीक्षा तिवारी पिता सूर्य प्रकाश तिवारी उम्र 15 वर्ष, शिवांस तिवारी पिता सूर्य प्रकाश तिवारी उम्र 8 वर्ष सभी निवासी गरबंधा रेनुसागर सोनभद्र के हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *