Singrauli News : बीमा कंपनी दुर्घटना दावा की राशि देने में कर रही आनाकानी
पोखरा गांव के युवक की कुछ महीने पहले सड़क हादसे में हुई थी मौत

देवसर। सड़क हादसे में कुछ महीने पहले जान गवाने वाले मृतक के आश्रित को एलआईसी बीमा कंपनी दुर्घटना दावा की राशि देने में आनाकानी कर रही है। जिससे मृतक के आश्रित परेशान हैं और बीमा कंपनी पर सवाल भी खड़े किये जा रहे हैं।
दरअसल जानकारी के अनुसार स्व. धर्मेंद्र कुमार दुबे निवासी ग्राम पोखरा पोस्ट पतेरी जिला सिंगरौली ने अपने जीवन काल में भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय वाराणसी से पॉलिसी लिया था, जिनकी संख्या 2696 33 023 है। किंतु पॉलिसी धारक धर्मेंद्र कुमार दुबे की विगत कुछ माह पहले मोटरसाइकिल से दुर्घटना उपरांत मृत्यु हो गई थी और ऐसी स्थिति में उनकी पत्नी नॉमिनी शकुंतला दुबे द्वारा दुर्घटना का क्लेम करने पर मंडल कार्यालय वाराणसी से 511,300 रुपए की मूल राशि प्रदान कर दी गई। किंतु दुर्घटना दावा की राशि बीमा कंपनी द्वारा प्रदान करने में आनाकानी की जा रही है और अब यह कहा जा रहा है की पॉलिसी धारक की मृत्यु लापरवाही के कारण हुई है। इसलिए पॉलिसी धारक के नॉमिनी का दवा निरस्त कर दिया गया है।
ऐसी स्थिति में नॉमिनी शकुंतला दुबे द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर में अपनी फरियाद की, किंतु वहां से भी वही जवाब दिया गया। जबकि पॉलिसी धारक की मृत्यु सड़क दुर्घटना से ही हुई है और बीमा धारक को क्लेम देने की व्यवस्था है फिर भी मृतक की पत्नी नॉमिनी शकुंतला को उनका हक नहीं दिया जा रहा है। भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय वाराणसी व क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय कानपुर के इस गैर जिम्मेदाराना व मनमानी रवैये से पॉलिसी धारकों का भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रति विश्वास उठने लगा है। क्योंकि कोई व्यक्ति जब बीमा की पॉलसी लेता है तो उसके पीछे अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने का एकमात्र उद्देश्य रहता है, लेकिन यहां तो बीमा कंपनी मंडल कार्यालय वाराणसी द्वारा दुर्घटना दावा को झुठलाने और पीड़ित को क्लेम देने से वंचित कर रही है।