Singrauli News : बरगवां प्राचार्य के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने खोला मोर्चा
दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रोरेट पहुंच प्राचार्य व प्राध्यापको तथा अतिथि विद्वानों के खिलाफ किया शिकायत

सिंगरौली। शासकीय महाविद्यालय बरगवां के दर्जनों छात्र-छात्राएं आज कलेक्ट्रोरेट पहुंच प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये प्राध्यापको एवं अतिथि विद्वानों के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देेते हुये कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
शासकीय कॉलेज बरगवां के छात्र पंकज बैस, अंशु बैस, अंतिमा बैस, विमल बैस, ममता देवी, सरस्वती, आरती, अन्नू, रीना समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने आज दिन मंगलवार को कलेक्ट्रोरेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंच महाविद्यालय में पदस्थ प्राचार्य का तबादला किये जाने की मांग की है। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि महाविद्यालय में पठन-पाठन कार्य नही कराया जाता है। प्राचार्य के द्वारा कॉलेज से भगा दिया जाता है और कहते हैं कि पढ़ने-लिखने से कौन सा नौकरी पाओगे। छात्रवृत्ति फॉर्म भराने से प्राचार्य साफ इंकार कर देते हैं और कहते हैं कि तुम लोग नाम मात्र के कॉलेज आए हो, छात्रवृत्ति फॉर्म नही भरा जाएगा। छात्रों का यह भी आरोप है कि महाविद्यालय में पेयजल की कोई व्यवस्था नही है। सड़क पार कर हैंडपंप से पानी पीना पड़ता है। जबकि प्राचार्य अपने के लिए आरो पानी मंगाते हैं और उसे अंदर रखते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य पर भी गंभीर आरोप लगाया है।
प्राचार्य अपने विषय का एक नही पढ़ाया पाठ
छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य एक भी क्लास नही लेते हैं। प्राचार्य से इस बात का सवाल किया जाता है कि आप का विषय कौन पढ़ाऐगा। तब वे अपने पद का पावर दिखाते हुये धमकी देते हैं कि ज्यादा जो बोलेगा, उसकी टीसी काट दूंगा और कहीं भी नाम नही लिखा जाएगा और तुम लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। प्राचार्य के पावर को तुम लोग नही जानते हो। छात्रों का यह भी गंभीर आरोप है कि महाविद्यालय में जातिवाद फैलाया जा रहा है और कई अतिथि विद्वानों का फर्जी उपस्थिति दर्ज कराई जाती है।