मध्य प्रदेश

Singrauli News : गोल मार्केट के एसके स्टील गोदाम दुकान में लगी भीषण आग

लाखों कीमत रूपये का हुआ नुकसान

Join WhatsApp group

सिंगरौली । पुलिस चौकी जयंत के गोल मार्केट एसके स्टील गोदाम दुकान में बीती रात बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगने के कारण लाखों कीमत के सामग्रियां जल कर नष्ट हो गई। आगजनी की घटना मिलते ही एनसीएल का दमकल एवं पुलिस चौकी प्रभारी घटनास्थल पहुंंच आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार जयंत गोल मार्केट में स्थित एसके स्टील गोदाम दुकान में शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात अचानक आग लग गई। जहां देखते ही देखते गोदाम आग के ज्वाला में तब्दील हो गई। जब तक आग पर काबू पाने एनसीएल जयंत परियोजना का दमकल पहुंचता तब तक में लाखों रूपयें कीमत के सामग्रियां जल कर नष्ट हो गई। इस संंबंध में जयंत पुलिस चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार के अनुसार गोदाम में आगजनी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ एवं दमकल के साथ घटनास्थल पहुंच आग पर काबू पाने का कोशिश किया गया।

जहां कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आगजनी की घटना से व्यवसायी को लाखों रूपये के नुकसान होने का अनुमान है। प्रथम दृष्टिया में आगजनी का मुख्य कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर उक्त घटना के बाद एसके स्टील व्यापारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *