Singrauli News : तंबाकू को जड़ से मिटाना है, लिया संकल्प: डॉ. देवेन्द्र
जिला चिकित्सालय में मना विश्व तंबाकू निषेध दिवस, तंबाकू के सेवन से होने वाले बीमारियों से कराया गया अवगत

सिंगरौली । जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न के परिसर में आज दिन शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जहां तंबाकू को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य सेवकों ने संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में आयोजित गोष्ठी में सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र ने कहा कि तंबाकू के सेवन से फेफड़े, मुहॅ, गले, पेट सहित अन्य जगह कैंसर बीमारी होती है। साथ ही दिल की बीमारी, सांस लेने में समस्या उत्पन्न होती है। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि तंबाकू एवं संबंधित उत्पादों का उपयोग कतई ना करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुये तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराये।
कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ. अनिल बघेल, गंगा बैस, डॉ. विजय शाह डेंटल एचओडी, डॉ. जूही ङ्क्षसह, डॉ. श्यामदीन, डॉ. रचना, डॉ. स्तुति, डॉ. संतोष,. डॉ हिमांशु, डॉ. शलभ अग्रवाल, मैट्रन उर्मिला जायसवाल, डॉ. रोशन समेत परामर्शदाता मन्नू मिश्रा समेत अन्य स्वास्थ्य सेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य सेवकों ने तंबाकू एवं उससे संबंधित उत्पादो के उपयोग न करने के लिए शपथ दिलाई गई।