Singrauli News : आप में शामिल होते ही पार्षद को मिली एमआईसी में जगह

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के महापौर ने एमआईसी के कामकाज के लिए नये सिरे से गठन किया है।10 पार्षदों को एमआईसी में जगह दी गई है। जिसमें दो दिन पूर्व भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल पार्षद शत्रुहन लाल शाह को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग का प्रभारी बनाया है।
जानकारी के अनुसार महापौर रानी अग्रवाल ने पार्षदों को मेयर इन काउंसिल के रूप में बतौर प्रभारी खुर्शीद आलम सामान्य प्रशासन, शशि पुष्पराज वित्त एवं लेखा, अंजना शाह विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग शिवकुमारी स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, अर्थना विश्वकर्मा यातायात एवं परिवहन प्रबंधन विभाग, श्यामला जल तथा सिवरेज विभाग, रीता देवा प्रजापति शहरी, गरीबी एवं उप समन विभाग बबली राजस्व, रूपमन प्रजापति को योजना एवं सूचना प्राद्योगिकी विभाग के साथ-साथ आप पार्टी में शामिल पार्षद शत्रुहन लाल शाह को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग का प्रभारी बनाया गया।