मध्य प्रदेश

Singrauli News : 35 हजार सरसों, 1511 चना एवं 1890 क्विंटल मसूर की हुई खरीदी जिले में दलहनी एवं तिलहनी फसलों की हुई खरीदी

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले में समर्थन मूल्य के तहत सरसो, चना एवं मसूर की खरीदी का कार्य बीते दिन गुरूवार को पूर्ण हो गया। जिला विपणन अधिकारी के अनुसार जिले में 35 हजार 368 क्विंटल सरसो, 1890 क्विंटल मसूर एवं 1511 क्विंटल चने की खरीदी की गई है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य के तहत जिले में बनाये गये खरीदी केन्द्रों में निर्धारित तिथि 29 मई तक किसानों से दलहनी एवं तिलहनी फसलों एवं अनाजों की खरीदी हुई। जहां सरसो 5950 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 1447 किसानों से 35 हजार 368 क्विंटल, चना 5650 रूपये प्रति क्विंटल के दर से 115 किसानों से कुल खरीदी 1511 किंटल की खरीदी हुई। साथ ही मसूर 6700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 118 किसानों से 1890 क्विंटल कुल खरीदी हुई है। बताया जा रहा है कि किसानों के खाते में समर्थन मूल्य के तहत खरीदी के गये अनाज के भुगतान राशि भी ट्रांसफर कर दी गई है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *