Singrauli जिले में सुस्त पड़ गई जिला स्तरीय जांच टीम
विद्यालयों के मनमानी शुल्क एवं चुनिन्दा दुकानों से पुस्तको को खरीदने पर नकेल कसने कलेक्टर ने गठित किया है टीम

सिंगरौली। जिले के कई नामीगिरामी निजी विद्यालयों के द्वारा छात्रों से मनमानी शुल्क एवं अपने चहेते दुकानों से पाठ्य-पुस्तकों को क्रय करने के लिए विवश करने की लगातार शिकायत कलेक्टर के यहां पहुुंच रही थी। जिसमें कलेक्टर ने खण्ड स्तर के अलावा जिला स्तर पर हाई लेकल जांच टीम गठित किया है। लेकिन एक पखवाड़े के बाद भी जिला स्तरीय जांच टीम सुस्त पड़ी हुई है। अभी तक बैढ़न जिला स्तरीय टीम केवल एक विद्यालय का ही निरीक्षण कर पाई है। उसमें भी प्रतिवेदन कलेक्टर तक नही पहुंचा है।
गौरतलब है कि जिले के कई निजी शैक्षणिक संस्थाएं हैं। जहां छात्रों के अभिभावकों से मनमानी शुल्क वसूला जा रहा है। कई विद्यालयों में 10 प्रतिशत के ज्यादा छात्रों से प्रवेश से लेकर अन्य शुल्क वसूल किया जा रहा है। वही अभी भी चुनिन्दा प्रकाशकों व कथित विद्यालयों के प्रमुखों के द्वारा अपने चहेतों बुक स्टॉलों से पाठ्य-पुस्तक व स्टेशनरी सामग्री खरीदने के लिए तय किये हैं। जहां उनके चहेते दुकानों के अलावा अन्य दुकानों में प्रकाशकों की किताबें नही मिल पाएगी। इसमें लाखों रूपये का वारान्यारा होता है। यह बात किसी से छुपी नही है। इसकी शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने खण्ड स्तर के अलावा जिला स्तर पर आयुक्त, एसडीएम सिंगरौली, डीईओ, डीपीसी, बीईओ, बीआरसीसी व पुलिस को टीम में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व उक्त टीम बैढ़न स्थित ई-ब्लॉक पहुंंच दस्तावेजों को खंगाला था। जहां शुल्क वसूलने संबंधी गड़बड़ियां पाई गई थी। इसके बावजूद अभी तक जांच टीम अपना प्रतिवेदन कलेक्टर तक नही पहुंचा पा रही है। इसके पीछे टीम में शामिल अधिकारियों की व्यस्तता एवं भाग-दौड़ बताई जा रही है। जबकि नवीन शैक्षणिक सत्र आरंभ है और करीब 50 फीसदी छात्र-छात्राएं पाठ्य-पुस्तक व स्टेशनरी सामग्री क्रय कर चुके हैं। जिला स्तरीय जांच टीम की सुस्ती पर छात्रों के अभिभावकों ने भी सवाल खड़ा किया है।
अटल सामुदायिक भवन में पुस्तक मेला आज से
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर बैढ़न बिलौंजी स्थित अटल सामुदायिक भवन में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन कल 7 अप्रैल से होने जा रहा है। जहां कक्षा 1 से 12वीं कक्षाओं की पाठ्य-पुस्तक व स्टेशनरी सामग्री के साथ करीब दो दर्जन पुस्तक विके्रता मेले में शामिल होंगे। कलेक्टर का स्पष्ट निर्देश है कि पुस्तक मेले में विके्रता जरूर हिस्सा लें और छात्र-छात्राओं को उचित दर पर पाठ्य-पुस्तक व स्टेशनरी संबंधी सामग्री विक्री करें। उक्त मेला 9 अप्रैल तक चलेगा।