Singrauli News : ऊर्जाधानी में धूमधाम से मना प्रभु श्रीराम जी का जन्मोउत्सव
जगह-जगह हवन एवं कन्या भोज का हुआ आयोजन

सिंगरौली । चैत्र नवरात्रि पर्व का आज रामनवमी के तिथि अवसर पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव मनाकर समापन किया गया। इस अवसर पर ऊर्जाधानी में धूमधाम के साथ रामनवमी पर्व मना और श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ करते हुये हवन कर कन्या भोज का आयोजन किया।
चैत्र नवरात्रि पर्व का आज समापन हो गया। जगह-जगह मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जी का जन्म उत्सव मनाया गया। वही श्रद्धालुओं ने नौ दिन का व्रत रखकर आज हवन के साथ समापन किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कन्या भोज कराया है। सबसे पहले श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पूजा-पाठ करते हुये भोज कराया। इसके बाद यथा उचित दक्षिणा देकर आशीर्वाद मांगा। वही ऊर्जाधानी में आज रामनवमी पर्व को लेकर सनातनियों में भारी उत्साह रहा। जगह-जगह भण्डारे का आयोजन भी किया गया।
साथ ही व्रतधारियों ने नौवें दिन विधिविधान के अनुसार माता रानी जी की पूजा करते हुये व्रत का पालन किया। वही नवरात्रि पर्व को लेकर सुरक्षा के इंतजामात भी किये गये थे। शहर सहित नगर एवं कस्बों के भीड़-भाड़ स्थानों पर पुलिस भी तैनात रही। उधर सरई अंचल में प्रभु श्रीराम जी का रथयात्रा भी धूमधाम के साथ निकाली गई। जहां पूरा कस्बा भगवा के रंग में रंगा नजर आया। भगवान श्रीराम भक्त नाचते-गाते व झूमते हुये जय श्री राम का उद्घोष करते रहे।