Singrauli NCL Recruitment प्रक्रिया में किये गये घोटाले में पूर्व सीएमडी के ऊपर भी हो कार्यवाही-अनिता वैश्य
सीबीआई दिल्ली समेत कई जगहों पर फिर की गयी शिकायत

सिंगरौली। आम आदमी पार्टी सिंगरौली की जिला उपाध्यक्ष अनिता वैश्य ने प्रधानमंत्री कार्यालय, सीबीआई दिल्ली समेत कई जगहों पर पत्र लिखकर एनसीएल सिंगरौली में 2020 में हुए एच ई एम एम भर्ती प्रक्रिया में घोटाला को लेकर दिनांक 06/03/2022 को शिकायत की थी, अनिता वैश्य ने पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत में कहा कि 2020 में हुए भर्ती प्रक्रिया में उन्होंने शिकायत किया था, जिसको जबलपुर सीबीआई ने संज्ञान में लेते हुए दिनांक 21/02/2025 को छापामारी किया और अभी तक घोटाले में शामिल दो अधिकारियों के ऊपर चार्जसीट प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी बनाया है, जबकि उस समय एनसीएल सिंगरौली के तत्कालीन सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा के सह पर ये घोटाला किया गया था, और मैं ये बताना चाहती हूं कि पूर्व सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा इस घोटाले के मुख्य व्यक्ति थे जिन्होंने इस घोटाले का तरीका तय किया था, और चार्ल्स जुस्टर के माध्यम से इसको अंजाम तक पहुँचाया था, एवं विश्वस्त सूत्रों से पता चला है की पूर्व सीएमडी बड़े बड़े घोटाले करके अवैध रूप से आय से बहुत अधिक संपत्ति अर्जित किये हैं यदि इनके संपत्ति की जाँच किया जाए तो यह बात भी सामने आएगी, और अभी तक सीबीआई ने उनको आरोपी नही बनाया है, जबकि मुख्य आरोपी एनसीएल के पूर्व सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा बनाये जाना चाहिये, अन्यथा इस प्रकरण में पूर्ण रूप से न्याय नही हो पायेगा, एवं आगामी इस तरह से घोटाला होने से रोका जा सके।