Singrauli News : बैढ़न ब्लॉक के कक्षा-5 एवं 8वीं के 4186 परीक्षार्थी फेल
देवसर एवं चितरंगी ब्लॉक ने 97 प्रतिशत के करीब रहा परीक्षा परिणाम, नोटिस का जवाब देते पठन-पाठन का निकल गया समय

सिंगरौली । कक्षा 5 एवं 8वीं का परीक्षा परिणाम बीते दिन कल शनिवार को घोषित किया गया। घोषित परिक्षा परिणाम में चितरंगी एवं देवसर ब्लॉक के करीब 97 प्रति. छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। जबकि बैढ़न ब्लॉक का – परीक्षा परिणाम 85 प्रति. के करीब रहा है।
बैढ़न ब्लॉक के बीआरसीसी एवं बीईओ से शिक्षक नोटिस का जवाब देते समय निकाल दिये। गौरतलब है कि कक्षा 5वीं में चितरंगी ब्लॉक के 7606 परिक्षार्थियों में 7417 छात्र उत्तीर्ण रहे। कुल 97.52 प्रति. रहा है। वही कक्षा 8वीं में कुल परिक्षार्थी 6837 में से 6380 उत्तीर्ण हुये। परीक्षा परिणाम 93.32 प्रति. रहा है। देवसर ब्लॉक में कक्षा 5वीं के 6387 में से 6157 छात्र उत्तीर्ण हुये। परिक्षा परिणाम 96.40 रहा है। वहीं कक्षा 8वीं में 7163 में से 6629 छात्र उत्तीर्ण हुये।
परीक्षा परिणाम 92.55 प्रति. रहा है। उधर बैढ़न ब्लॉक के कक्षा 5वीं के 8897 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुये। उत्तीर्ण छात्र 7708 रहे। कुल 86.64 प्रति. परिणाम रहा। कक्षा 8वीं में 9011 परिक्षार्थियों में से 7615 छात्र उत्तीर्ण हुये। इस कक्षा का रिजल्ट 84.51 रहा है। आरोप है कि बैढ़न ब्लॉक के बीआरसीसी व बीईओ अधिकांश शिक्षकों को नोटिस देकर साल भर सवाल-जवाब करते रहे। जिसके चलते पठन-पाठन कार्य प्रभावित रहा।