
सतना . जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत धारकुण्डी आश्रम के निकट रविवार को एक तेंदुए की चहकदमी ने स्थानीय रहवासियों को सहमने पर मजबूर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारकुण्डी आश्रम के निकट से गुजरने वाले मार्ग पर तेंदुआ चहल कदमी करता रहा. कभी उसे सड़क के किनारे झाड़ियों की ओट में छिपा देखा जाता तो कभी वह सड़क पर आ जाता. इस दौरान जैसे ही किसी वाहन की आवाजाही होती वैसे ही वह सड़क से हटकर अंदर की ओर चला जाता. इसी कड़ी में रविवार की देर शाम जब कुछ राहगीर वहां से गुजरे तो तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ा नजर आया. जिसके चलते यह आशंका जताई जाने लगी कि पेड़ पर चढ़ी तेंदुआ किसी भी वक्त गुजरने वाले राहगीर पर हमला कर सकता है. जिसे देखते हुए आस पास के लोगों को सूचित करते हुए सावधान कर दिया गया.