मध्य प्रदेश

Singrauli News : हैंडपम्पों को अतिक्रमण से कराया मुक्त, सरई तहसीलदार की कार्रवाई

Join WhatsApp group

सरई । ग्रीष्मकालीन मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए जल स्त्रोतों का संरक्षण के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

शिकायत प्राप्त हुई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में दबंग प्रकृति के लोगों के द्वारा हैंडपंप पर कब्जा करके मोटरपंप डालकर निजी उपयोग किया जा रहा था। तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा द्वारा ग्राम पापल, मटिया, पुरैल, निगरी कटई, कुछवाही में शासकीय हैंडपंपों में सरहंगई से कब्जा करके मोटर डालकर निजी उपयोग कर रहे दबंग पर सख्त कार्रवाई की गई। तहसीलदार एवं राजस्व की टीम के साथ पुलिस एवं पीएचई विभाग भी साथ में था। टीम के आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई। कुछ अतिक्रमणकारियों ने भय में आकर स्वयं ही रात को पंप निकाल लिए। कुछ प्रभावशाली दबंग के द्वारा कार्यवाही का प्रतिरोध किया गया। परंतु प्रशासन के आगे उनकी एक न चली। कलेक्टर की टीम ने सख्ती से मोटर, सबमर्सिबल मशीन निकाल कर क्षेत्र के 9 हैंडपंपों को कब्जा से मुक्त कराया गया।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *