मध्य प्रदेश

Singrauli Bus Stand में खड़ी 2 बसों में लगी आग, खलासी की जलकर हुई मौत

Join WhatsApp group

सोमवार की देर रात 12.20 बजे अंतर राज्यीय बस स्टैंड में खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई। बसों में आग लगने से दोनों बसें धू-धू कर जलती रहीं। आग लगने का कारण अज्ञात है लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि सबसे पहले आग विजय बस में लगी थी। इस आगजनी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना कोतवाली क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार आज पहले विजय बस सर्विस मिलेगी उसके बाद सिद्दीकी बस आग की लपटों के चपेट में आ गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि बस में सो रहे क्लीनियर हरीश पनिका को भागने तक का मौका नहीं मिला। वह आग की चपेट में आ गया और जलकर मौत हो गई है। एक के बाद एक दो बसों में आग लगने से बस स्टैंड में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। राहत की बात यह रही कि बस स्टैंड में खड़ी अन्य बसें चालक लेकर दूर चले गये नहीं तो आग की लपटें कई और बसों को अपने आगोश में ले लेतीं।

आग की वजह से पूरे क्षेत्र में काला धुआं छाया रहा। स्थानीयजनों द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस और नगर निगम के दमकल अमले को दी गई लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने में देरी होने से देखते ही देखते दोनों बसें जलकर पूरी तरह से खाख हो गईं। देखते ही देखते आग की चपेट में बगल में खड़ी दूसरी बस भी आ गयी।

बताया जा रहा है कि यदि दमकल की गाड़ी आने में देर ना करती तो संभावित बस को जलने से बचाया जा सकता था। आगजनी की घटना की खबर लगते ही मौके पर ट्रैफिक टीआई दीपेंद्र सिंह, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने फायर अमले के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई तब तक दोनों बसें जलकर राख हो चुकी थी।

आगजनी घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है यह किसी शरारती तत्वों का काम तो नहीं है या फिर बस में सो रहे खलासी ने कोई ज्वलनशील सामग्री छोड़ दी, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *