Singrauli ठेकेदार के विरुद्ध के लोगों ने मोरवा थाने में दिया आवेदन, दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

मोरवा में सोमवार सुबह सैकड़ो के तादात में स्थानीय लोग एनसीएल मुख्यालय पहुंचे थे, जहां सरकारी एवं वन भूमि पर बसे लोगों ने मुआवजे के लिए प्रबंधन को अपना मांग पत्र सौंपा। तत्पश्चात सभी ने मोरवा थाने का रुख किया, जहां पहुंच उन्होंने एनसीएल में कार्य कर रहे एक ठेकेदार के खिलाफ आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की।
मांग पत्र सौंपने वाले लोगों का कहना था कि एनसीएल में कार्य कर रहे अरविंद सिंह नामक ठेकेदार सदैव विस्थापन के मुद्दे पर एनसीएल के साथ उनकी बैठकों में मौजूद रहकर विस्थापितों को बरगलाने का काम करता है। साथ ही यह उनके साथ दुर्व्यवहार करता है। उनका आरोप है कि तीन दिन पूर्व भी एनसीएल पुनर्स्थापना सेल में हुई बैठक में वह मौजूद था। पूर्व में तो लोगों को लगा कि वह एनसीएल का कोई नोमाईन्दा है, जो बैठक में मौजूद है।
परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से जब लोगों को जानकारी मिली कि वह एनसीएल से जुड़े कार्यों के लिए एक निजी ठेकेदार है तो उनका माथा ठनका। बताया जाता है कि सोमवार को भी उसके द्वारा लोगों को पुनर्वास सेल में जाकर बात करने से रोका जा रहा था, इसे लेकर लोग आक्रोशित थे। जिसके बाद सभी उसके विरुद्ध में लामबंद होकर मोरवा थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह को इस संदर्भ में मांग पत्र सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की।