ऑटो

Honda Activa का जलवा कायम !

Join WhatsApp group

डेली कम्यूटिंग के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन के रुप में स्कूटर का उपयोग किया जाता है. कॉलेज और ऑफिस जैसी जगहों पर जाने वाले लोग स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं. यही कारण है कि फरवरी 2025 में भारतीय स्कूटर बाजार गुलजार दिखा. लिस्ट में पहले नंबर पर एक्टिवा का नाम है.

हालांकि, पिछले महीने इसकी बिक्री में गिरावट आई. फरवरी 2025 में एक्टिवा की कुल 1,74,009 यूनिट बिकी हैं. ये आंकड़ा फरवरी 2024 में बिकी 2,00,134 यूनिट के मुकाबले 13.05 प्रतिशत की सालाना गिरावट को दर्शाता है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस जुपिटर का नाम है. टीवीएस के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त उछाल आई है.

इस स्कूटर को पिछले महीने कुल 1,03,576 ग्राहकों ने खरीदा. ये आंकड़ा फरवरी 2024 में बिके 73,860 यूनिट के मुकाबले 40.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल सुजुकी एक्सेस की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है.

पिछले महीने इसे कुल 59,039 नए ग्राहकों ने खरीदा. ये आंकड़ा फरवरी 2024 में बिकी 56,473 यूनिट के मुकाबले 4.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है. लिस्ट में चौथे नंबर पर चेतक का नाम शामिल है. बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले महीने कुल 21,240 नए ग्राहक मिले हैं. ये आंकड़ा फरवरी 2024 में बिकी 13,620 यूनिट के मुकाबले 55.95 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी को दर्शाता है.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *