मध्य प्रदेश

Singauli News : सरई पुलिस एवं आबकारी दुकान का ठेकेदार सवालों में घिरे

50 हजार रूपये फोन-पे का मामला पकड़ा तूल, सरई पुलिस की खुलने लगी कलई

Join WhatsApp group

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के ओबरी निवासी अरविन्द प्रजापति ने सरई पुलिस पर 80 हजार रूपये जबरन ऐठने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुये हड़कंप मचा दिया है। उक्त 80 हजार रूपये में से 50 हजार रूपये सरई के एक शराब ठेकेदार के फोन-पे पर अरविन्द ने राशि ट्रांसफर किया है। अब सवाल उठ रहा है कि शराब कारोबारी अरविन्द प्रजापति से 50 हजार रूपये लेकर किसको भुगतान किया है। यह मामला धीरे-धीरे जोर जहां पकड़ रहा है। वही सरई पुलिस कि जमकर किरकिरी शुरू हो गई है।

दरअसल मंगलवार को एसपी के जनसुनवाई में सरई थाना क्षेत्र के ग्राम ओबरी निवासी अरविन्द कुमार प्रजापति पिता सुबरन प्रसाद प्रजापति ने एसपी को आवेदन पत्र देते हुये इस बात का आरोप लगाते हुये फेला दिया कि 145 लीटर डीजल अपने पर्चित ट्रक चालक के माध्यम से सहुलियत के अनुसार मेसर्स धीरज फिलिंग स्टेशन धुम्माडोल से मंगाया था। जिसका विधिवत भुगतान भी उक्त फिलिंग स्टेशन को किया गया था और डीजल का उपयोग रबी फसलों के थे्रसिंग के लिए करना था। किन्तु रास्ते में ही सरई के पॉच पुलिस कर्मियों ने डीजल चोरी का आरोप लगाते हुये पकड़ लिया था और कानून के शिंकजा में फसा कर जेल भेजने की धमकी देने लगे।

मजबूरन अरविन्द ने 80 हजार रूपये देने के लिए किसी तरह सहमत हुआ। जिसमें 30 हजार रूपये आरक्षक सदन यादव को कैश देने की बात की है और 50 हजार रूपये तीन अलग किस्तों एफएल एण्ड सीएल सरई के फोन-पे पर रकम ट्रंासफर किया है। यदि अरविन्द की बात सच है तो सवाल उठ रहा है कि एफएल एण्ड सीएल सरई ने इतना भुगतान क्यों प्राप्त किया और उसने उक्त रकम को कहां खपाया है औ यह किसके लिए रकम लिया है। इसी बात को लेकर यह मामला जहां अब तूल पकड़ रहा है। वहीं एफएल एण्ड सीएल सरई एवं यहां कि पुलिस सवालों के कटघर्रे में घिरती नजर आ रही है।

एफएल एण्ड सीएल सरई का पुलिस से क्या है रिश्ता

ओबरी निवासी अरविन्द कुमार प्रजापति के बाते पर यदि यकिन करे तो पिछले माह 13 फरवरी को एफएल एण्ड सीएल सरई के फोन-पे पर कुल तीन किस्तो में 50 हजार रूपये ट्रंासफर किया है और यहां अरविन्द का आरोप है कि सरई के पुलिस कर्मियों ने जठ्ठा टोला गांव के मुख्य मार्ग मार्ग में डीजल जिस वक्त पकड़ा था। उस दौरान एफएल एण्ड सीएल सरई का फोन-पे का नम्बर दिया था और उक्त रकम को पुलिस कर्मी कैसे हासिल करते हैं यह तो बता पाना मुश्किल है। निष्पक्ष जांच के बाद ही वस्तु स्थिति का पता चल पाएगा।

हालांकि सूत्र बतातें हैं कि मौजूदा जिले की पुलिसिंंग को देख निष्पक्ष जांच हो पाना मुश्किल ही नही नामुकिन लग रहा है। इसके पीछे एक नही अनेक कारण गिनाये जा रहे हैं। जिसे हर कोई अब जानने लगा है कि जिले में थाना, चौकी व जिला पाने के लिए कहां-कहां परिक्रमा करनी पड़ती और करीब चार वर्षो से बहुचर्चित विजय नामक व्यक्ति से भी खुश करना पड़ता है। तब उनके मुताबिक थाना व चौकी मिल पाता है। यह तो पते की बात है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *