Singauli News : दो आरोपियों के कब्जे से पौने दो किलो गांजा जप्त
कोतवाली पुलिस ने बाईक को भी किया है जप्त

सिंगरौली । बैढ़न इलाके में गांजा का कारोबार कर रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस दबोचते हुये इनके कब्जे से 1 किलो 768 ग्राम गांजा एवं मोटरसाकिल जप्त कर कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस बैढ़न को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि शनी गुप्ता पिता रामू गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी उमापुर भदोही यूपी हाल निवासी गनियारी एवं मिथलेश शाह पिता सजनलाल शाह उम्र 22 वर्ष निवासी बलियरी गांजा बिक्री करने के लिए मोटरसाकिल में सवार होकर हीरावती हॉस्पिटल के पीछे गनियारी आने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम स्थल पहुंच दोनों कारोबारियों का इंतजार करने लगी।
जैसे ही पल्सर मोटरसाकिल वाहन क्रमांक यूपी 64 जेड 0161 में सवार होकर गनियारी पहुंचे कि पुलिस ने घेराबन्दी कर उन्हें दबोचते हुये 1 किलो 768 ग्राम गांजा एवं मोटरसाकिल जप्त कर कार्रवाई की है। जप्त गांजे की बाजार में कीमत 35 हजार रूपये आंका जा रहा है। उक्त कार्रवाई में एसआई निपेन्द्र सिंह, एएसआई पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, दयाशंकर शर्मा, राजन बागरी, आर अभिमन्यु उपाध्याय, संजू धूर्वे, अखिलेश माझी का योगदान सराहनीय रहा है।