मध्य प्रदेश

Singauli News : अभ्यारण्य वन अमले ने आग पर पाया काबू

धू-धूकर जल रहा था संजय नेशनल पार्क अभ्यारण्य बगदरा का कैमोर जंगल

Join WhatsApp group

चितरंगी। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के संजय नेशनल पार्क अभ्यारण्य बगदरा के हरमाबीट अंतर्गत खैरहनी व चौकी के बीच कैमोर पहाड़ के जंगल में मंगलवार की अल सुबह से भीषण आग लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि वन विभाग अमले की कड़ी मसक्कत के बात आज आग पर काबू पा लिया गया है।

अभ्यारण्य बगदरा क्षेत्र के हरमाबीट अंतर्गत खैरहनी व चौकी के मध्य मंगलवार को जंगल में भीषण आग लग गई थी। देखते ही देखते आग बेकाबू होकर करीब डेढ़ किलोमीटर की परिधि में फैल गई थी। आग लगने की जानकारी मिलते ही रेंजर वन अमले के साथ स्थल पहुंच आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद करते हुये आज दिन बुधवार के दोपहर के वक्त आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन इस दौरान छोटे-बड़े पेड़ जल कर खाक हो गये। वन परिक्षेत्रा के अनुसार किसी चरवाहों ने आग लगाई है। जिसके चलते आग बेकाबू हो गई।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *