मध्य प्रदेश

Singauli News : विद्यालयों में नवीन प्रवेश उत्सव 1 अप्रैल से, तैयारियां शुरू

कलेक्टर ने नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 में शालाओं में नामांकन के संबंध में जारी किया निर्देश

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले में आगमी 1 अप्रैल से नवीन शैक्षणिक सत्र आरंभ हो जाएगा। पहली कक्षा में नौनिहालों को प्रवेश दिलाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी प्राचार्य, जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी, बीईओ एवं बीआरसीसी जन शिक्षा केन्द्रों को निर्देश जारी कर दिया है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली एसबी सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में 1 अप्रैल से नवीन प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। जहां माध्यमिक शिक्षा के लोकव्यापीकरण का मुख्य उद्देश्य 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कक्षा 1 से 12 तक शत-प्रतिशत प्रवेश एवं उनकी गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करना है। वर्ष 2025-26 का अकादमिक सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ किया जा रहा है।

आगे बताया कि सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 7 में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं का कक्षा 2 से 8 में एवं 8 से 11 तक अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को 9 से 12 में शत-प्रतिशत नामांकन की कार्यवाही 25 मार्च तक पूर्ण कर ली जायें। कक्षा 2 से 12 तक नामांकित समस्त छात्र-छात्राओं की समग्र शिक्षा पोर्टल पर अद्यतन करने की कार्यवाही 31 मार्च तक पूर्ण की जाये। अभिभावक द्वारा बालक की आयु का स्व घोषणा पत्र बशर्ते कि बालक के पालक या अभिभावक को बालक की जन्मतिथि के सत्यापन का प्रमाणपत्र क्षेत्र के स्थानीय प्राधिकारी, नगरीय स्थानीय निकाय या पंचायत जहां की वह रहता है।

संस्था प्रमुख प्रत्येक विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों से चर्चा कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वे किस विद्यालय में प्रवेश लेना चाहेंगे। आगे कहा कि सुविधाजनक प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्षा 5 वीं एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्षा 8वी से उत्तीर्ण होकर कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रवेश आवेदन भरवाकर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर प्रवेश देंगे तथा संबंधित माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक हाई सेकेण्डरी के प्राचार्य को सूचित करेंगे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *