Singrauli News : बीजपुर बाजार से पुलिस ने दस्तयाब किया किशोरी

सिंगरौली। सासन चौकी अंतर्गत सेमरिया से एक किशोरी घर से बीना बताए बीजपुर चली गई थी। जहां परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने गुमसुदगी का मामला दर्ज करते हुए किशोरी को बीजपुर से दस्तयाब किया है।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि फरियादी उम्र 35 वर्ष निवासी सेमरिया चौकी सासन थाना बैंढ़न 2 मार्च को चौकी सासन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष 11 माह ग्राम सेमरिया की घर से बिना बताये कही चली गई हैं। परिजनो की शिकायत पर पता-तलास किया। लेकिन नही मिलने पर चौकी सासन में गुमसुदगी दर्ज कराई गई। जहां अपराध कायम के उपरान्त तत्काल टीम बनाकर अपहृता की पता-तलास किया जाकर अपहृता को ग्राम सेमरिया को बीजपुर बाजार जिला सोनभद्र से 6 मार्च को दस्तयाब कर उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्रवाई में उनि प्रियंका मिश्रा, सउनि सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रआर अमित जायसवाल, आर मुनेन्द्र मिश्रा सहित अन्य का योगदान रहा।