मध्य प्रदेश

Singrauli News : जिले में अवैध देशी-विदेशी शराब खपाने की तैयारी !

सीधी के रास्ते से सिंगरौली पहुंचाने वाली हैं भारी मात्रा में शराब, आबकारी महकमे का मिला है संरक्षण

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले में देशी-विदेशी शराब की अवैध कारोबार व्यापक पैमाने पर जारी हैं। आरोप है कि यह सब कुछ जिला आबकारी महकमा के संरक्षण में खूब फल-फूल रहा हैं। जन चर्चा है कि जिले में सीधी के रास्ते से अब शराब दुकानों में खपाने की योजना बनाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि जिले में देशी-विदेशी शराब का अवैध कारोबार जोर पकड़ा हुआ हैं। चर्चाएं हैं कि जिला आबकारी महकमा के संरक्षण में धड़ल्ले के साथ शराब गांव तक पहुंचाई जा रही हैं। यहा यह भी चर्चा है कि जहां देशी-विदेशी शराब के लाइसेंस दुकान नहीं खुली हैं। संबंधित ठेकेदार अपने मन मुताबिक कई जगह चोरी-चुपके अवैध दुकानें खोलकर शराब खूब खपा रहा हैं। वही सूत्र बता रहे हैं कि सीधी जिले के कई कथित ठेकेदारों के पास शराब का भारी मात्रा में स्टॉक हैं। उक्त स्टॉक को सिंगरौली जिले के कई शराब ठेकेदारों से सांठ-गांठ बैठा कर केवल 10

प्रतिशत लाभ कमाते हुए शराब बेचने की योजना बना रहे हैं। अब मार्च महीने में सीधी बहरी के रास्ते से सिंगरौली जिले के कई कथित शराब दुकानों में अवैध शराब छुपाने की योजना बनाई जा रही हैं। वही कर्थुआ के साथ सरई अंचल के निगरी निवास के रास्ते से शराब अपने चहेते दुकानदारों के यहां पहुंचाने की शुरू हैं। फिलहाल जिले में अवैध शराब चल रहे कारोबार को लेकर इन दिनों जिला आबकारी महकमा सवालों के कटघरें में घिरता जा रहा हैं।

चर्चित उप निरीक्षक के एक नहीं अनेक कारनामें

जिला आबकारी विभाग में एक ऐसे उनि है। जिसके नजदीकी परिवार के सदस्य शराब का ठेका लेकर औने-पौने दाम में मनमानी तौर पर शराब की बिक्री की जा रही है। आलम यह है कि महिला उनि के संरक्षण में ढाबों होटलों में शराब पहुंचाई जा रही हैं। इसके बारे में जिला आबकारी अधिकारी भली-भांति जानते हुए कार्रवाई करने से किनारा काटते आ रहे हैं। उधर जिला आबकारी अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। यहां बताते चले की पहले उनि के पति के नाम से शराब की दुकान थी। लेकिन अब उसके सगे परिवार के नजदीकी सदस्य के नाम दुकान खरीद लिया हैं। जहां खूब इधर-उधर का कारोबार जोर पकड़ा हुआ हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *