Singrauli News : कड़ी मसक्त के बाद भी श्रमिक रोहित वैश्य की नहीं बची जान

सिंगरौली। मलबे में दबे श्रमिक का देर रात शव बाहर निकाला गया। दूसरे दिन बुधवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। वहीं मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में साढ़े 4 लाख रुपए दिया गया है। वहीं घायल श्रमिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल परियोजना के महुआ मोड़ के पास नाली निर्माण का मलबा धस जाने से दो श्रमिक दब गए थे। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल व जेसीबी मशीन लगी थी। रात करीब 10 बजे रामकेश पांडू को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। जिसे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं देर रात रोहित कुमार वैश्य पिता रामजुड़ावन वैश्य निवासी ग्राम चतरी का शव बाहर निकाला गया। जिसका पोस्टमार्टम आज दिन बुधवार को परिजन सहित भारी संख्या में पुलिसबल की मौजूदगी में कराया गया। वहीं परिजनों को कांट्रेक्टर से 4.50 लाख रुपए आर्थिक सहायता के तौर पर दिलाया गया हैं। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
युवा श्रमिक की मौत पर बिलखते रहे परिजन
मलबे में दबने से युवक की मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन रोते बिलखते रहे। पोस्टमार्टम के दौरान बिलखते परिजनों को लोग सांत्वना देते रहे। मगर घटना का मंजर देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई थी। हालांकि पुलिस व प्रशासन की ओर से परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई गई है। पीएम हाउस के पास भारी संख्या में पुलिस व परिजनों की भीड़ जुटी रही।
देर रात चला था रेस्क्यू ऑपरेशन
बताया गया है कि एनसीएल परियोजना अमलोरी के सीएसआर मद से महुआ मोड़ में नाली का गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा था। जहां प्लेट निकालने के दौरान दो श्रमिक रामकेश पांडू और रोहित वैश्य दब गए थे। इस हादसे की खबर एनसीएल अधिकारी व ठेकेदार को मिली तो हड़कंप मचा गया। वहीं आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद पहले एक श्रमिक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। वहीं कुछ देर बाद दूसरे श्रमिक का शव बाहन निकला।