सीवर खुदाई में जमीन धंसकी, ऑपरेटर की दबकर मौत
राजेन्द्र नगर की बसंत विहार कॉलोनी में हादसा, मौके से भाग निकले ठेकेदार - मजदूर

सतना, शहर कोतवाली थाना अंतर्गत राजेन्द्र नगर के बसंत विहार कॉलोनी में सीवार लाइन की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसकने से मशीन ऑपरेटर की दबकर मौत हो गई। शनिवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे हुए इस हादसे को देखते हुए मौके से ठेका कंपनी के कर्मचारी और मजदूर भाग निकले। खबर पाते ही पार्षद महेन्द्र पांडेय, भाजपा नेता कृष्णा पांडेय मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने मशीन में दबे मजदूर को निकालने के प्रयास किए लेकिन असफल रहे। कुछ देर बाद टीआई कोतवाली रावेन्द्र द्विवेदी, सीएसपी महेन्द्र सिंह और फिर आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीणा भी पहुंचे। आयुक्त ने यहां पर जिला अस्पताल से डॉ. अदा दुबे को भी चर्चा रही कि खुदाई का काम पीसी खेहिल कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी ने पेटी कांट्रैक्ट पर किसी दूसरे ठेकेदार को काम दिया बुलाया। ठेका कंपनी पर होगी एफआईआर अफसरों के बीच है। पूर्व में किए गए सीवर के काम को ठीक तरीके से नहीं करने पर दोबारा खुदाई में जमीन धंसकने की बात सामने आई है। आयुक्त ने कटर मशीन का इस्तेमाल ठेकेदार और मौके पर मौजूद जिम्मेदार को तलब किया है।
कटर मशीन का इस्तेमाल
मजदूर का शव मशीन से बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का उपयोग किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद भी खबर लिखे जाने तक शव को निकाला नहीं जा सका था। स्थानीय लोगों की कहना है कि खुदाई के दौरान अचानक जमीन धसक जाने से मशीन समा गई और ऑपरेटर उसी में दबकर मर गया।