कक्षा-10वीं एवं 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 25 से, थानों में पहुंचे प्रश्न पत्र
जिले में 43 बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र, नकल पर नकेल कसने के लिए 15 उड़नदस्ता दल गठित

सिंगरौली माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होने वाली है। पहला प्रश्न पत्र कक्षा 12वीं के हिंदी विषय का है एवं 27 फरवरी को कक्षा 10वीं के हिंदी विषय का प्रश्न पत्र से शुरू होगा। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वही नल पर नकल करने के लिए 15 उड़न दस्ता दल भी गठित हैं।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म प्र. भोपाल के द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा के महाकुंभ में जिले के 43 परीक्षा केन्द्रो में कक्षा 12वीं के 8250 नियमित एवं 165 स्वाध्याय छात्र कुल 8415 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं कक्षा 10वीं में 17325 नियमित एवं 306 स्वाध्यायी समेत कुल 17631 परीक्षार्थियों के शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि उक्त परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी । परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए तैयारी की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने 15 उड़न दस्ता दल गठित किया है। वही प्रश्न पत्र संबंधित परीक्षा केन्द्रो के थानों में सुरक्षित पहुंच दिया गया है।
इन विद्यालयों में होंगी परीक्षाएं
डीईओ दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के लिए कुल 43 केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय देवसर, चितरंगी शाउमावि कन्या देवसर, शाउमावि कर्थुआ, चितरंगी, लमसरई, धरौली, नौडिहवा खैड़ार शाउमावि कन्या बैढ़न, पंजरेह, गोरबी कालरी, बगैया, बरगवां, सरई, खरकटा, जयंत, बरका, खुटार, निवास, रजमिलान, माड़ा, करैला, झगरौहा, शाउमावि चितरंगी, शाउमावि तियरा, तिनगुडी, गड़हरा, खनुआ, पोड़ी बरगवां, चरगोड़ा, शा कन्या उमावि पंजरेह, शाउमावि मौहरिया, बगदरा, कोयलखूंथ, सकरिया, विंध्यनगर, शाउमावि कन्या सरई, शा माडल उमावि देवसर, शाउमावि कचनी, महुआ गांव, गन्नई, हिर्रवाह, शाउमावि बालक बैढ़न, शाउमावि बिन्दुल शामिल हैं।
जिले में 15 उड़नदस्ता दल गठित
जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं पर नकल पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने जिले में 15 उड़नदस्ता दल गठित किया है। जहां जिले के 43 परीक्षा केन्द्रो में उड़नदस्ता दल दस्तक देते हुए और नकलचियों पर शिकंजा कसेगा। इस उड़नदस्ता दल में कलेक्टर से लेकर एसडीएम, तहसीलदार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बीआरसी जनपदों के सीईओ सहित अन्य शामिल है।