Singrauli बैढ़न शहर के चर्चित दो स्पा सेंटर सील, मिली थी शिकायतें
नगर निगम व कोतवाली पुलिस ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई

सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न के समीपी दो स्पा सेंटर अवैध रूप से संचालित पाये जाने पर ननि एवं कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। हालांकि उक्त स्पा सेंटर कई वर्षों से संचालित थे और इनकी शिकायते भी मिल रही थी। फिर भी पिछले दो वर्षों से कार्रवाई नही की जा रही थी।
कोतवाली क्षेत्रांतर्गत संचालित स्पा सेंटरों के विरूद्ध पुलिस को लगातार नियम विरूद्ध संचालन के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए। नगर निगम के डिप्टी कमिश्ननर आरपी वैश्य एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी अशोक सिंह परिहार के नेतृत्व में आज दिन शनिवार को पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा थाना बैढ़न क्षेत्र में संचालित 777 थाई स्पा सेंटर बिलौंजी एवं केंडल थाई स्पा सेंटर मंगलम पैलेस रोड बिलौंजी में रेड कार्यवाही की गई। जहां 777 थाई स्पा सेंटर एवं केंडल थाई स्पा सेंटर मंगलम पैलेस रोड बिलौंजी में ननि द्वारा दिए गए।
ट्रेड लायसेंस एवं गुमास्ता शर्तों का उल्लघंन पाए जाने पर मौके पर ननि कर्मचारियों द्वारा पंचनामा तैयार कर सीलबंद किया गया है। यहां बताते चले कि पिछले कई सालों से संचालित हैं। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व तत्कालीन एसपी मो. यूसुफ कुरैसी के कार्यकाल में 777 स्पा सेंटर बिलौंजी में छापा मार कार्रवाई की गई थी। जहां स्पा सेंटर में अश्शूिल सामग्रियां बरामद कर कार्रवाई की गयी थी। इसके बाद फिर से स्पा सेंटर संचालित हो गया और इस दौरान शिकायते भी मिल रही थी। लेकिन काफी दिनों बाद अब कार्रवाई की गयी हैं।