मध्य प्रदेश
Singrauli News: दो माह पूर्व से लापता किशोरी जालूपुर वाराणसी से बरामद

सिंगरौली । पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह की टीम के द्वारा 2 माह पूर्व से गुमशुदा बालिका को जालूपुर वाराणसी से दस्तयाब किया गया है।
इस संबंध में मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 23 दिसम्बर को फरियादी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की उम्र 15 वर्ष की घर से बिना बताये कही चली गई है। रिपोर्ट पर थाना मोरवा में धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी के लिए थाना प्रभारी मोरवा द्वारा टीम गठित कर वाराणसी तरफ रवाना किया गया था। जिसे बीते दिन शुक्रवार को जालूपुर वाराणसी उ.प्र. से बरामद किया गया है। उक्त सउनि प्रवीण मरावी, आर सौरभसिंह, मआर. गायत्री उईके सहित अन्य की भूमिका रही।