त्रिमूला इंडस्ट्री में सुरक्षा गार्ड ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, घटनास्थल पर पहुंचे कई नेता

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदवाली के समीप त्रिमूला इंडस्ट्री में बीती रात एक 22 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि हरिशंकर आत्महत्या नहीं किया है। बल्कि उसकी हत्या की गई है। इसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार त्रिमूला इंडस्ट्रीज में बतौर सिक्योरिटी गार्ड लगे हरिशंकर सिंह पिता छोटे सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी पथरगढ़ी गुलरिया थाना चितरंगी बीते शुक्रवार-शनिवार की दरयानी रात कंपनी में रात्रि पाली की ड्यूटी में तैनात था। जिसने अपने गार्ड रूम में देर रात फांसी लगा ली। उसके सहकर्मियों ने रात करीब 2 बजे जब गार्ड रूम का मंजर देखा तो वह आवाक रह गए। इसकी सूचना उन्होंने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बरगवां थाने में दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद निरीक्षक राकेश साहू ने टीम गठित कर पुलिस कर्मियों को घटना स्थल भेजा। जिनके द्वारा घटनास्थल का परीक्षण कर शव का पंचनामा तैयार किया गया। वही शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल इस घटना पर निरीक्षक राकेश साहू ने बताया कि मृतक द्वारा फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही अंदाजा लग सकेगा।
इधर मृतक के पिता एवं बहन ने बताया है कि रात करीब 11 बजे मोबाइल पर सबसे बात किया है और कुंभ जाने की तैयारी किया था। घर में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है। उसने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया इस पर संशय है। घटनास्थल को देखने के बाद ऐसा लगता है कि किसी ने हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया है। इन्ही बातों को लेकर मृतक के परिजन व गांव वालों ने हंगामा भी किया। वहीं मौके पर पहुंचे कई नेताओं ने कहा कि हरिशंकर की हत्या की गई है। बरगवां पुलिस कितना निष्पक्ष जांच करती है। यहां की कार्यप्रणाली जगजाहिर है।