Singrauli News : अपहृता युवती सोनभद्र के बीना से हुई दस्तयाब

चितरंगी। स्थानीय पुलिस टीम द्वारा नाबालिक अपहृता उम्र करीब 17 वर्ष निवासी गुल्हरिया को जिला सोनभद्र उ.प्र. बीना से दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया। फरियादिया निवासी ग्राम गुल्हरिया थाना चितरंगी आकर जबानी रिपोर्ट कि थी कि 7 जनवरी के करीब 10 बजे मैं खेत में घास काटने चली गई थी।
घर पर मेरी लड़की और छोटे-छोटे लड़के थे। दिन में करीब 3 बजे जब मैं वापस पर आई तो मेरी लड़की उम्र करीब 17 वर्ष 11 माह 9 दिन कि घर पर नही थी और परिजनों को शक हुआ कि लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी रिपोर्ट पर थाना चितरंगी में धारा 137(2) बीएनएस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में निरी सुधेश तिवारी, उनि सुरेन्द्र यादव, म.उनि उमेश तिवारी, भैया लाल यादव, सुदर्शन चौहान, सायबर सेल टीम सहित अन्य की भूमिका रही।