मध्य प्रदेश

Singrauli Road Accident : हाइवा की टक्कर से प्रौढ़ की मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने शुरू किया चक्काजाम

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले की पुलिस इन दिनों सड़क हादसे में आए दिन हो रही मौतों को लेकर बेहद चिंतित है लेकिन पुलिस जिम्मेदार पुलिस अधिकारी इस समस्या का हल नहीं निकाल पा रहे हैं और एक पखवाड़े से सड़क दुर्घटनाओं का दौर रुक-रुक कर जारी है।

शनिवार की रात करीब आठ बजे कोतवाली क्षेत्र वैढ़न के आरटीओ दफ्तर के सामने एक अज्ञात हाइवा वाहन ने राहगीर प्रौढ़ को टक्कर मार दिया। जहां उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मार्ग को जाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार खुटार पुलिस चौकी क्षेत्र के तेलाई निवासी श्यामलाल साकेत उम्र 55 वर्ष पैदल जा रहा था कि एक बेकाबू अज्ञात हाइवा वाहन ने जिला परिवहन कार्यालय के ठीक सामने टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। वहीं श्यामलाल घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। इधर घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच हंगामा व विरोध करते हुए सड़क को जाम कर दिया। मौके पर कोतवाली टीआई अशोक सिंह परिहार पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंच मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझाइश दे रहे थे। मृतक के परिजनों की मांग थी कि हाइवा वाहन की तलाश कर अपराध पंजीबद्ध करें और मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाए। इन्हीं मांगों को लेकर चक्काजाम जारी रहा।

इनका कहना है

पचौर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है। वाहन की तलाश कराई जा रही है।

अशोक सिंह परिहार निरीक्षक कोतवाली

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *