पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा, जानें पूरा मामला

MP Crime News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसे जमीन के अंदर दफना दिया। इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंच गया। जब पूरा मामला सामने आया तो पुलिस भी हैरान रह गई।
दरअसल, पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र के सिमराव गांव का है जहां 26 वर्षीय सोनी राजावत की उसके ही पति उदयभान सिंह ने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसके शव को जमीन में गाड़ दिया गया। इसके बाद उसने खुद ही थाने पहुंचकर अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि किसी को उस पर शक न हो।
घटना के बारे में जब मृतिका के मायके पक्ष को पता चला तो उनका पहला शक पति पर ही गया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले उन्हें सही बातें नहीं बता रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सारा सच उगल दिया। आरोपी पति की निशानदेही पर पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मार्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।