नेशनल न्यूजमध्य प्रदेश

CM मोहन यादव ने Ayushman Bharat Yojana के 6 साल पूरे होने पर PM मोदी को दी बधाई

Join WhatsApp group

Ayushman Bharat Yojana : आयुष्मान भारत योजना को आज 6 साल पूरे हो गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके कार्यान्वयन और कार्यान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने इसे कायाकल्प बताते हुए कहा कि अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “स्वस्थ नागरिकों से समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई ऐतिहासिक ‘आयुष्मान भारत योजना’ के सफल क्रियान्वयन के 6 वर्ष पूर्ण होने की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

उन्होंने आगे लिखा, “अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित कर चुकी इस योजना का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी मिलेगा। इन 6 वर्षों में देश के गरीब नागरिकों को बड़ी व गंभीर बीमारियों से उबरने और निरोग रहने की जो शक्ति मिली है, वह संजीवनी के समान है। असंख्य परिवार बीमारी से इलाज पर होने वाले बड़े खर्च के आगे बिखर जाने से बच गए।”

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *