लैटस्ट न्यूज

Singrauli News : कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा 12वीं के बोर्ड की मुख्य परीक्षा आज से

जिले में 43 बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र, नकल पर नकेल कसने के लिए 15 उड़न दस्ता दल गठित

Join WhatsApp group

सिंगरौली, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक मुख्य परीक्षा कल 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है। पहला प्रश्न पत्र कक्षा 12वीं के हिंदी विषय का हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वही नकल पर नकल करने के लिए 15 उड़न दस्ता दल भी गठित हंै।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म प्र. भोपाल के द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के मुख्य परीक्षा का आयोजन कल दिन मंगलवार से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा के महाकुंभ में जिले के 43 परीक्षा केन्द्रो में कक्षा 12वीं के 10179 नियमित एवं 262 स्वाध्याय छात्र कुल 10441 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं कक्षा 10वीं में 15156 नियमित एवं 256 स्वाध्यायी समेत कुल 15412 परीक्षार्थियों के शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि उक्त परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी । परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए तैयारी की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने 15 उड़न दस्ता दल गठित किया है। वही प्रश्न पत्र संबंधित परीक्षा केन्द्रो के थानों में सुरक्षित पहुंच दिया गया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से आरम्भ होगी।

जिले के इन विद्यालयों में होंगी परीक्षाएं

डीईओ दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के लिए कुल 43 केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय देवसर, चितरंगी शाउमावि कन्या देवसर, शाउमावि कर्थुआ, चितरंगी, लमसरई, धरौली, नौडिहवा खैड़ार शाउमावि कन्या बैढ़न, पंजरेह, गोरबी कालरी, बगैया, बरगवां, सरई, खरकटा, जयंत, बरका, खुटार, निवास, रजमिलान, माड़ा, करैला, झगरौहा, शाउमावि चितरंगी, शाउमावि तियरा, तिनगुडी, गड़हरा, खनुआ, पोड़ी बरगवां, चरगोड़ा, शा कन्या उमावि पंजरेह, शाउमावि मौहरिया, बगदरा, कोयलखंूथ, सकरिया, विंध्यनगर, शाउमावि कन्या सरई, शा माडल उमावि देवसर, शाउमावि कचनी, महुआ गांव, गन्नई, हिर्रवाह, शाउमावि बालक बैढ़न, शाउमावि बिन्दुल शामिल हैं।

संवेदन व अति संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी नजर

बताया गया है कि जिले में संवेदन और अतिसंवेदनशील आठ केंद्र हैं। संवेदनशील केंद्रों में शाउमावि कर्थुआ, रजमिलान, तिनगुड़ी एवं मौहरिया शामिल है। वहीं लमसरई, नौडिहवा खैड़ार, बगदरा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक वैढ़न को अति संवेदनशील केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। इस केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न होगी। जहां उड़न दस्ता दल की विशेष नजर रहेगी और यहां पुलिस बल की भी ज्यादा तैनाती रहेेगी।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *