Toyota Fortuner और लेजेंडर की कीमत में इजाफा

कार निर्माता टोयोटा ने 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड विकल्प को लाइनअप में पेश करने के कुछ दिन बाद फॉर्च्यूनर और लेजेंडर स्ङ्क के कई वेरिएंट की कीमत बढ़ा दी है.
फॉर्च्यूनर 4म2 पेट्रोल ऑटोमैटिक पर सबसे ज्यादा 68,000 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही 4×2 डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक, 4म4 डीजल मैनुअल अब 40,000 रुपये महंगा हो गया है. दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर GR-S के साथ-साथ लेजेंडर 4×4 डीजल MT और AT वर्जन के लिए भी 40,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
फॉर्च्यूनर में जोड़ा गया था माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम कीमत में बदलाव के अलावा कार निर्माता ने इन गाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया है और यह बढ़ोतरी पिछले दिनों लॉन्च हुए फॉर्च्यूनर के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट से प्रेरित नजर आती है. इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन को अब बेल्ट-संचालित स्टार्टर जनरेटर और एक छोटे लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. यह सिस्टम पुनर्योजी ब्रेकिंग का उपयोग करके बैटरी को चार्ज करता है, जो बाद में गाड़ी को चलाने में काम आती है. कितनी है गाड़ियों की कीमत? फॉर्च्यूनर का नियमित मॉडल 2 इंजन- 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है.
इसमें रियर-व्हील ड्राइव या फोर-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन दिया गया है. इसकी कीमत 36.05 लाख रुपये से शुरू होकर 52.34 लाख रुपये तक जाती है, जबकि टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर की 44.51-50.09 लाख रुपये के बीच है. नए माइल्ड-हाइब्रिड फॉर्च्यूनर वेरिएंट की 44.72 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.