Vivo T4 अल्ट्रा भारत में launch

वीवो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम वीवो टी4 अल्ट्रा है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट, 90 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता दी गई है. साथ ही 500 एमएएच की बैटरी दी गई है, साथ ही फोन 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ आता है. इसमें 1.5 के क्वाड-कर्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक है.
वीवो टी4 अल्ट्रा भारत की कीमत और उपलब्धता – इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. से शुरू होती है. 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है. इसे मेट्योर ग्रे और फीनिक्स गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा.
डिस्प्ले वीवो के इस शानदार डिवाइस में 6.67 इंच का 1.5य क्वाड-कर्ड AMOLED – डिस्प्ले है जिसमें 120 15 रिफ्रेश रेट, 300H5 टच सैंपलिंग रेट, 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करती है.
प्रोसेसर- डिवाइस में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 9300+ चिपसेट है जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक FS 3.1 – ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर करता है. यह फोन एंड्रॉयड 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है.
कैमरा कैमरे के मामले में फोन काफी शानदार है क्योंकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है. डिवाइस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट और f/1.88 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 मेन ऑफर करता है.
इसके साथ ही फोन में मेगापिक्सल 8-अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और एक 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है.
जिसके साथ f/2.55 अपर्चर, 3× ऑप्टिकल जूम, 10× टेलीफोटो मैक्रो जूम और 100× डिजिटल जूम मिलता है. सेल्फी के लिए सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का कैमरा है.
बैटरी- फोन में 5,500mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.