Toyota की बेबी Fortuner Mahindra थार रॉक्स को देगी टक्कर

भारतीय बाजार में SV प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. जी हां, क्योंकि टोयोटा जल्द ही एक दमदार, स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली स्ङ्क लॉन्च करने जा रही है, जो सीधे सीधे महिंद्रा थार रॉक्स को टक्कर देगी. इस SV का नाम टोयोटा SUJ क्रूजर है, जिसे टोयोटा की % बेबी लैंड क्रूजर भी कहा जा रहा है.
दमदार प्लेटफॉर्म और मजबूती का वादा – टोयोटा स्नछ क्रूजर को गुरूङ्क-० प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी, जो पहले से ही टोयोटा हायलुक्स और इनोवा क्रिस्टा में इस्तेमाल हो रहा है. इसका मतलब है कि इसमें शानदार मजबूती, सस्टेनेबिलिटी और ऑफ रोडिंग की पूरी तैयारी है. ये ऑफ-रोडिंग के लिए सबसे बेहतर एसयूवी है. इसकी बॉडी डिजाइन लैंड क्रूजर प्राडो से इंस्पायर लगती है. इसमें टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील और ऊंचे व्हील आर्च दिए गए हैं. इसका लुक पूरा एडवेंचर टाइप है.
इसकी साइज तो छोटी ही है. इसकी लंबाई करीब 4.5 मीटर (फॉर्च्यूनर से छोटी) की है. वहीं, इसका व्हीलबेस 2,750 मिमी. का है. इसमें कॉम्पैक्ट साइज, लेकिन अंदर भरपूर जगह दी गई है.
इंजन और परफॉर्मेंस इसके इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इस SV में 2.0L पेट्रोल इंजन (हाइब्रिड) इंजन भी मिल सकता है, जिसकी अनुमानित पावर 184 bhp है. इसमें 2.4L और 2.8L डीजल इंजन भी मिल सकते हैं. इसमें फॉर्च्यूनर वाले इंजन ऑप्शन भी भी मिल सकते हैं.
अंदर होगा टेक्नोलॉजी का तड़का टोयोटा एफजे क्रूजर में आपको कई गजब स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.