
नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने आज अपनी लोकप्रिय मिड-साइज स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्रैंड विटारा को नए अवतार में लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.42 लाख रुपये है.
कंपनी के विपणनन और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थों बनर्जी ने मंगलवार को बताया कि नई ग्रैंड विटारा के सभी वेरिएंट में अब छह एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं, जो कंपनी की सुरक्षा को लेकर बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है. साथ ही एसयूवी में कई नए प्रीमियम फीचर भी जोड़े गए हैं, जिनमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 22.86 सेंटीमीटर (9) स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग डॉक, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लेरियन द्वारा प्रीमियम साउंड सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं., श्री बनर्जी ने बताया कि मारुति ने ग्रैंड विटारा के मजबूत हाइब्रिड संस्करण में एक नया डेल्टा-वेरिएंट भी पेश किया है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है. यह नया वैरिएंट पहले से मौजूद जेटा प्लस, अल्फा प्लस, और उनके नए (ओ) संस्करण के साथ लाइनअप का हिस्सा होगा.
ग्रैंड विटारा मजबूत हाइब्रिड संस्करण में डुअल पावरट्रेन दिया गया है, जो पेट्रोल इंजन और लिथियम आयन बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर का मेल है. इससे बेहतरीन माइलेज और प्रदर्शन मिलता है. नई ग्रैंड विटारा अब ई20 ईंधन के अनुकूल भी हो गई है. इस एसयूवी में अब जेटा और अल्फा वेरिएंट के साथ उनके (ओ) संस्करण में सनरूफ के ज्यादा विकल्प भी दिए गए हैं, जो ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं.