Hybrid Engine के साथ जल्द आ रही है ये SUV

मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स भारतीय बजार की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है. 2023 में लॉन्च के बाद से ही इसने देश में जमकर लोकप्रियता हासिल की है. ऐसे में कंपनी अब इसे अपडेट करने की प्लानिंग में है.
फ्रॉन्क्स के अपकमिंग अपडेटेड मॉडल से ऑटो प्रेमियों को काफी उम्मीदे हैं. खबर है कि एडवांस हाइब्रिड सेटअप के साथ, अपकमिंगफॉन्क्स हाइब्रिड को कॉस्मेटिक अपडेट, नया इंटीरियर और कई नए प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. कई बार मारुति सुजुकी फॉन्क्स हाइब्रिड को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. हाल ही में अपकमिंग फॉन्क्स का टेस्ट म्यूल देखा गया. इसे देखने में ऐसा लग रहा था जैसे फ्रंट ग्रिल पर ष्ठस् सेंसर लगा हुआ है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी के मिड-लाइफ अपडेट में ADAS सेफ्टी भी शामिल की जा सकती है.
फॉन्क्स हाइब्रिड में नए विकसित की गई 12 इंजन मिलेगा, जो पहले से ही नई स्विफ्ट में है. साथ ही इसके फॉन्क्स हाइब्रिडवर्जन में 1.5-wkWh बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर होगा. मारुति सुजुकी फॉन्क्स हाइब्रिडके साल 2026 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. साथ ही ऐसी अटकलें है कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से कम रखी जा सकती हैं.