नेशनल न्यूज

Singrauli Railway Station के शौचालय में चोपन की महिला से रेप, मामला दर्ज

Join WhatsApp group

सिंगरौली। सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर चोपन की महिला यात्री के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला को जीआरपी ने 300 किमी दूर कटनी लाकर एफआइआर दर्ज कर आरोपी वाहन स्टैंड के ठेकाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सोमवार को 25 वर्षीय महिला पति के साथ जबलपुर इंटरसिटी से सिंगरौली पहुंची। यहां से उन्हें चौपन जाना था। करीब 12.30 बजे पति चाय लेने स्टेशन के बाहर गया और महिला सिंगरौली-बरगवां छोर स्थित शौचालय गई, तभी वाहन स्टैंड के कर्मचारी देवालाल साकेत ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बात दंपति ने सिंगरौली स्टेशन चौकी में इसकी शिकायत की।

जबलपुर से महिला एसआई को बुलाया। सिंगरौली स्टेशन चौकी में ऑनलाइन एफआईआर, सीसीटीएनएस व महिला एसआई पदस्थ न होने से पीड़िता की करीब 300 किमी दूर कटनी जीआरपी थाने लाकर एफआइआर दर्ज की गई। कटनी जीआरपी में महिला एसआई न होने से जबलपुर से एसआई संजीवनी राजपूत को कटनी बुलाया गया। संजीवनी ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 64, 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *