नेशनल न्यूज

विधायक ने सिंगरौली से भोपाल व इंदौर तक वंदेभारत ट्रेन चलाने रखा प्रस्ताव 

पूर्व मध्य क्षेत्र रेलवे हाजीपुर मण्डल के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मोर्य रेजीडेंसी होटल पटना में आयोजित

Join WhatsApp group

सिंगरौली। पूर्व मध्य क्षेत्र रेलवे हाजीपुर मण्डल के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक आज दिन गुरूवार को मौर्य रेजीडेंसी होटल पटना में आयोजित की गई।

बैठक में विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह शामिल हुये। जहां मुख्य महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं उप महाप्रबंधक अभिषेक कुमार ने स्वागत किये। बैठक में विधायक ने करीब 8 मिनट 46 सेकेण्ड तक सिंगरौली क्षेत्र से जुड़े रेलवे के विस्तार एवं सुविधाओं एवं नियमित ट्रेनों के संचालन का मुद्दा उठाते हुये मांग पत्र प्रस्तुत किये। बैठक में विधायक ने मुख्य रूप से सिंगरौली रेल मण्डल की घोषणा को क्रियान्वयन करने, सिंगरौली भोपाल एवं सिंगरौली निजामुद्दीन, सिंगरौली टनकपुर, हावड़ा -भोपाल, धनवाद लोकमान्य टर्मिनल (मुम्बई) को नियमित, कोलकत्ता-अहमदाबाद, कोलकत्ता-मदार, संतरागॉछी-अजमेर 18010-18009, संतरागॉछी-अजमेर 08611-08612 के ट्रेन को नियमित चलाये जाने एवं पटना-सिंगरौली का विस्तार भोपाल तक बाया सिंगरौली-जबलपुर प्रतिदिन चलाने के साथ पटना-भोपाल राजधानी एक्सप्रेस वाया सिंगरौली-जबलपुर नई ट्रेन का संचालन, सिंगरौली-इंदौर वाया जबलपुर, भोपाल तक नई वंदेभारत ट्रेन का संचालन व कटनी-चौपन पैसेंजर ट्रेन का पुन: संचालन कराने के अलावा सिंगरौली-भोपाल एवं सिंगरौली निजामुद्दीन की रेक का एलएचबी कोच में बदलने, चौपन-रांची का विस्तार सिंगरौली तक किये जाने , महदेइया रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ियों का ठहराव, डिब्बो की नियमित साफ-सफाई के अलावा सिंगरौली रेलवे स्टेशन व कॉलोनी के विस्तार, सुविधा समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर मांग पत्र सौपे ।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *