Sonbhadra News : चाचा ने किया नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार

नवदीप संदेश-डीडी यादव सोनभद्र। थाना अनपरा पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले चाचा को गिरफ्तार कर भेजा जेल। बताते चलें कि रविवार 9 मार्च को पीड़िता उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी बेनादह ग्राम कुलडुमरी थाना अनपरा द्वारा लिखित तहरीर दी गई की उसके माता-पिता की मृत्यु बचपन में ही हो जाने के कारण उसका पालन पोषण बड़े पिता गोपी और बड़ी मां मतरनिया ने किया। शिवरात्रि के दिन बड़ी मां मतरनिया और उसकी बहु फुलबस दोनों मेला देखने अपने मायके चले जाने पर घर में एक कमरे में अकेली सो रही नाबालिक पीड़िता के साथ उसके बड़े पिता ने जबरदस्ती नाजायज संबंध बनाया। इस तहरीर के आधार पर थाना अनपरा पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनपरा शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराध / अपराधियों पर अकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के कुशल निर्देशन में सोमवार 10 मार्च को थाना अनपरा पुलिस द्वारा आरोपी गोपी गौड़ पुत्र झूरी निवासी टोला बेनादह ग्राम कुलडोमरी थाना अनपरा सोनभद्र को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।