कल देर रात मध्यप्रदेश के मैहर जिले में भीषण सड़क हादसा पेश आया। जहां एक यात्री बस खड़ी ट्रक से टकरा गई।
इस घटना के बाद वहां कि चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंचे सीएसपी राजीव पाठक ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, वही शवों को बाहर निकालने के कार्य में जुटे रहे।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं करीब 25 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यात्री बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी की रात करीब 11 बजे चौरसिया ढाबे के पास यह हादसा पेश आया।