प्रदेश में बदमाशों का हौंसला इस कदर बुलंद है कि लूट और छिनतई की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले से आ रहा है, जहां सभापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने एक बुजुर्ग से 35 हजार रुपये लूट लिए। थाना क्षेत्र से फरार हो गया। पीड़ित ने सभापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिरसिंहपुर कस्बे में मंदिर गेट के पास बाइक सवार अज्ञात लुटेरे बुजुर्ग राम दयाल चौधरी से 35 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. पीड़ित ने यह पैसे अपने बैंक की बिरसिंहपुर शाखा के खाते से निकाले थे। तभी पीड़ित रुपए अपने झोले में डाल कर अपनी साइकिल से जैतवारा रोड पर जा रहा तभी वह मंदिर गेट के पास पहुंचा तो एक दुकान में जूता खरीदने के लिए रुका।
पुलिस जांच कर रही है
इसी बीच एक अज्ञात बाइक सवार आया और साइकिल के हैंडिल पर टंगा बैग छीनकर भाग गया. जब तक उसकी नजर उस पर पड़ी और वह चिल्लाया, तब तक बदमाश भाग गए। फरियादी ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.